किसान भाइयों के अनुरोध पर आज से हम एग्रीकल्चर पॉडकास्टिंग का शुभारंभ कर रहे हैं। इस सेगमेंट में आप न सिर्फ कृषि संबंधी नवीन जानकारी हासिल करेंगे बल्कि आप सफल किसानों ,कृषि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के इंटरव्यू को भी सुन सकेंगे। आज प्रस्तुत है आगात आलू की खेती के संबंध में जानकारी। आगात आलू की बुआई के समय अक्टूबर मध्य से लेकर नवंबर मध्य तक का होता है।