Wordsmith

Aaina | Akshay S. Poddar


Listen Later

मेरे आईने का एक टुकड़ा खो गया

उस हिस्से का चेहरा अब नहीं दिखता
मेरे चेहरे का अंदाजा है
और उस टुकड़े की कमी
आँखों को देखता देखा है मैने
में मुस्कराता हुआ अब नहीं दिखता
दिन का वक़्त अक्सर बाहर गुज़रता है
रातों को आईना नजर नहीं आता
मुझे अब आइने की जरूरत नहीं शायद
टुकड़े की तलाश है
रातों को डरता हूं
कहीं आईने का वो टुकड़ा चुभ ना जाए
दिन में अब ढूँढने का वक़्त नहीं
अंदाजा है मुझे मेरे हाल का
अब मेरी नज़रों से नज़रे कोई मिलाता नहीं
मेरे आइने में कुछ कमी है
शायद वो अब मुझे भाता नहीं

- अक्षय एस. पोद्दार

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WordsmithBy Akshay S. Poddar