सबको नमस्कार! आज विश्व रेडियो दिवस है। फरवरी 2019 में मेरे शहर बालाघाट के आकाशवाणी केन्द्र में मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। उस इंटरव्यू में हमने भारतीय भाषाओं के बारे में, देश-विदेश में हिन्दी के मेरे अनुभवों के बारे में और बच्चों के लिए मातृभाषा की आवश्यकता जैसे कई विषयों के बारे में बातचीत की थी। आज आपके लिए मैं वही इंटरव्यू प्रस्तुत कर रहा हूं।
---
Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/sumantv/message