English सीखना उतना ही आसान ही जितना आसान आपके लिए गाड़ी चलाना, तैरना , व खाना बनाना था। बस जरूरत है तो सही तरीका अपनाने की। कोई भी चीज सीखी तब ही जाती है जब उसे सीखने की प्रक्रिया मजेदार हो। खुशी और मस्ती में जितना आसान सीखने की प्रकिया होती है तनाव में वह उतनी ही मुश्किल लगने लगती है। तो आप बस हस्ते मुस्कुराते सीखते रहे। और यह कैसे किया जा सकता है , यह आपको एपिसोड के अंत तक पता चल ही जाएगा। तो बने रहे मेरे साथ 😇।