Crime Branch

आतंकवाद के आरोप से बरी हुए लड़के ने खुफिया एजेंसी, जेल और कराची पर क्या-क्या बताया?: Crime Branch


Listen Later

1998 में दिल्ली-एनसीआर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस ने मोहम्मद आमिर खान को आरोपी बनाया था. 14 साल बाद 2012 में कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया. उसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर दिल्ली पुलिस को उन्हें 5 लाख का मुआवजा देना पड़ा. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने मोहम्मद आमिर खान को न्यौता किया. और वो सारे सवाल पूछे जो इस केस में अब तक अनछुए थे. पुलिस ने आमिर को कैसे पकड़ा और कैसे टॉर्चर किया, उन्होंने 14 साल जेल में कैसे बिताए. वो पाकिस्तान कैसे गए, उन्होंने पाकिस्तान के बारे में क्या बताया और आमिर के लिए जेल के दरवाजे कैसे खुले?

प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio