एपिसोड 45 दोस्तों इस अध्याय का नाम है प्रकृति से जुड़िए इसमें प्रकृति के साथ समय बिताने की बात कही गई है हम सब शोर भरी दुनिया में कुछ समय निकाल कर प्रकृति में बैठे पेड़ो को पानी दे छांव में बैठे नदी को देखे झरनों को देखे पहाड़ बादल सूरज चांद इन सब को देखे घास पर चले हम अंदर से शांत महसूस करेंगे मन में सहजता शुक्रिया करने का नजरिया विशिष्ट होगा साथ ही हमारे खुद से संबध अच्छे होगे और काम करने का तरीका लोगों से मिलने का तरीका सुधरेगा ।