साइंसकारी के इस एपिसोड में आप जानेंगे अखंड भारत के भौगोलिक स्वरुप को. जानिए अखंड भारत की संरचना किस प्रकार की थी और ये कैसे अलग हुई. जानिए अखंड भारत की असल इकाई का स्वरुप कैसा था और इसका नाम क्या है. जानिए एपिसोड में कि करोड़ो साल पहले टेक्टॉनिक प्लेट्स के आपस में टकराने और उसके बाद महाद्वीपों के अलग होने की घटना किस प्रकार हुई. इसके अलावा एपिसोड में जानिए अल्फ्रेड वेगेनर की कॉन्टिनेंटल ड्रिफ्ट थ्योरी किस तथ्य का प्रमाण देती है.