iPhone 15 हाल ही में लॉन्च हुआ और उसके बाद से ही Apple यूज़र्स को Apple के सॉफ्टवयेर अपडेट iOS 17 का इंतज़ार था. आखिरकार 18 सितम्बर को iOS 17 लॉन्च भी हुआ. तो Apple ने iOS 17 में क्या नए बदलाव किये है और कौन कौन से नए फीचर्स ऐड किये है, इसी पर बात The Big Tech स्टोरी में. Honor ने हाल ही में अपने नए फोन Honor 90 के साथ देश में वापसी की है. MSI ने भी लैपटॉप MSI Stealth 14 Studio देश में लॉन्च किया है. तो इन दोनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है? साथ ही बात एक ऐसे कपल की जिसने अपनी शादी के लिए Chat GPT की मदद ली. सुनिए इन सभी टॉपिक्स पर मज़ेदार बातचीत सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में अमन और आश्री के साथ.