cricketview1

Asia Cup final


Listen Later

एशिया कप फाइनल: भारत-पाक की ऐतिहासिक भिड़ंत और रणनीति

Speaker 1

sport cricket में आपका स्वागत हे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल—एक अलग ही लेवल का माहौल है! 41 साल की क्रिकेट हिस्ट्री में पहली बार ये दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हैं. सोचो, पिछले दो हफ्तों में इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार हराया है, फिर भी पाक टीम फिर से खड़ी है. इस बार स्ट्रैटेजी क्या रहेगी इंडिया की?

Speaker 2

हाँ शालू पाकिस्तानी टीम इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं है. पिछली हारें भूलकर फिर से फाइनल में कमबैक किया है. और भारत भी फॉर्म में है, लेकिन कप्तान को ये ध्यान रखना होगा कि ओवरकॉन्फिडेंस न हो जाये, वरना मेजर प्रीतम सिंह वाली सलाह याद रखनी पड़ेगी—'जीत जाना तो लापरवाह मत होना.'

Speaker 1

सिसोदिया और अगर हेड-टू-हेड देखो, तो फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान आगे है—12 फाइनल में 8 बार पाक जीता, 4 बार इंडिया. लेकिन एशिया कप में इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, 20 में से 12 मैच जीते हैं. T-20 फॉर्मेट की बात करें, तो पाकिस्तान से अब कोई राइवलरी रह ही कहां गई! इंडिया ने 12 में से 15 मैच अपने नाम किए हैं.

Speaker 2

ये डेटा तो इंडिया के फेवर में जाता है, लेकिन फाइनल का प्रेशर अलग ही होता है. वैसे, टॉस के बाद कप्तान क्या चुनेगा—बैटिंग या बॉलिंग? पिछले कुछ मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत गई है, तो शायद सोच बदलनी पड़ेगी. पिच और मौसम का मिजाज भी बड़ा रोल निभाएगा.

Speaker 1

और टीम कॉम्बिनेशन? हार्दिक पंड्या का खेलना अभी भी डाउटफुल है, तिलक वर्मा भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर हार्दिक बाहर रहते हैं, तो उनका सीधा रिप्लेसमेंट है ही नहीं. हो सकता है हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को आज़माया जाए. वैसे, बीसीसीआई के सोर्सेस मान रहे हैं कि हार्दिक और अक्षर पटेल खेल सकते हैं अगर 90% भी फिट रहे तो.

Speaker 2

पाकिस्तानी टीम में भी सईम अयूब को लेकर माथापच्ची चल रही है, लगातार कुछ मैचों में वो जीरो पर आउट हो रहे हैं. उनकी जगह टीम शायद बैटिंग ऑर्डर या ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदल सकती है. वैसे, फखर जमान के ओपनिंग पर आने से पावर-प्ले में पाकिस्तान की बैटिंग थोड़ी बेहतर हुई है, लेकिन मिडिल ओवर्स में अब भी फंस जाते हैं.

02:23

कौन बनेगा गेम-चेंजर: चोट, कॉम्बिनेशन और टीम माइंडसेट

03:44

फाइनल का दबाव, सुपर ओवर और फैंस की उम्मीदें

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

cricketview1By SISODIA