cricketview1

Asia cup today match


Listen Later

भारत-पाक मैच आज रात 8 बजे

दुबई से 

एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला रविवार को धुर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। टूनमिट में भारत से लगातार मिली हार से पाकिस्तान बौखला गया है और टीम का ड्रामा जारी है। इसी क्रम में पाक टीम ने शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद कर दी। बताया जा रहा है कि मैच रेफनी पक्रॉफ्ट की नियुक्ति और हाथ न मिलाने के विवाद पर सवालों से बचने के लिए पाकिस्तान ने ऐसा किया। सुपर 4 मैचः पाक पर जीत का अंतर चार गुना करने का मौका

भारत और पाक 15वीं बार टी20 में भिड़ेंगे। अब तक हुए 14 मैचों में से भारत ने 11 और पाक ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। यानी, इस बार भारत जीता तो यह पाकिस्तान से चार गुना मैच ज्यादा जीत

पिछले पांच मैच में से भारत ने पाकिस्तान को चार बार

सूर्वग्रष्मार यादव हराया है।

सूर्यकुमार का गुरु मंत्र... फोन स्विच ऑफ करो

इस बीच, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय खिलाड़ियों से कहा है कि 'अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ। मुझे लगता है यही सबसे अच्छी बात है। यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी मुश्किल भी होता है क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं, डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके पास बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं जो वे सब देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल होता है। सूर्यो ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इस टूनांमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें बाहरी शोर को बंद करना होगा। मैं यह नहीं कह रहा कि शोर पूरी तरह चंद कर दी, लेकिन जो अच्छा है उसे अपनाओ। कोई अच्छी सलाह भी दे सकता है जो खेल में और मैदान पर काम आ सकती है।'

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

cricketview1By SISODIA