NEXT LEVEL ASTROLOGY

Astro Podcast | Ep 4 | Mukut Bihari, क्या आप जानते हैं नौ ग्रह परिवार में भी होते है ?


Listen Later

👉आज हम यहाँ एक ऐसे ज्योतिष आचार्य से बात कर रहे हैं जिन्होंने कभी नहीं चाहा था कि वे ज्योतिष के क्षेत्र में आएं। और जिनको लगता था कि ज्योतिष ठगी की विद्या है। चलिए जानते हैं ज्योतिष के कुछ अनोखे अनुभव और जुड़ते हैं ज्योतिष आचार्य माननीय मुकुट बिहारी जी से।

👉माननीय मुकुट बिहारी जी: जब कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में नहीं होता और जब वह किसी ज्योतिष के पास जाता है और उसको ऐसा कह दिया जाता है कि ये पूजा कर लो ऐसा कर लो तुम्हारा कल्याण हो जायेगा, तुम्हारा काम बन जाएगा। या ये पूजा हम कर देते हैं तुम्हारा काम बन जाएगा। तब मुझे ऐसा लगता था कि ऐसा कैसे हो सकता है, मतलब एक पूजा करवाने से कैसे कोई काम हो सकता है? काम तो जब हम करेंगे तो होगा नहीं करेंगे तो नहीं होगा। लेकिन अब इस सच्चाई का पता लगा है कि वो जो ऊपर बैठा है वो बहुत बड़ा कारीगर है। जो इस ज्योतिष क्षेत्र में अपने कर्म के प्रति सच्चे हैं। तो उनके मुख से निकला हर वाक्य ब्रह्म वाक्य होता है।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

NEXT LEVEL ASTROLOGYBy Next Level Astrology