NEXT LEVEL ASTROLOGY

Astro Podcast | Ep 8 | Gautam Dave पदम् चक्र का 360 डिग्री से क्या सम्बन्ध है?


Listen Later

👉नमस्कार! Next Level Astrology के इस Astro Podcast में हम जुड़ रहे हैं आदरणीय गौतम दवे जी से।

सबसे पहले हम बताना चाहते हैं आदरणीय गौतम दवे जी के बारे में जिन्होंने ज्योतिष में काफी लम्बा समय दिया और इन्होंने कई अनुभव इस यात्रा में लिए। इन्होंने ज्योतिष की कई सारी पुस्तकें भी लिखी हैं।

 

आज लगभग कितना समय आपको ज्योतिष मैं हो गया?

👉आदरणीय गौतम दवे जी: लगभग 2007 में मैंने ज्योतिष में कदम रखा और आज 13 से 14 साल लगभग मुझे हो गया इस क्षेत्र में। वैसे ये विद्या सालों से नहीं गिनी जाती। यह विद्या बहुत तपस्या के बाद आती है।

 

हम जानना चाहते हैं कि क्या है पदम् चक्र?

👉आदरणीय गौतम दवे जी: पदम् चक्र एक ऐसी पद्धत्ति है जिसे कई प्रकार से देखा जाता है जैसे होरा लग्न या कई अन्य प्रकार। इसमें एक चक्र बनाया जाता है और यह 360 डिग्री का होता है। और 12 राशियों का प्रति डिग्री के हिसाब से 360 डिग्री का एक चक्र बनाया जाता है। और एक साल का यह चक्र होता है। यह होचार वर्ष को निकालने के लिए होता है, गोचर मास एवं गोचर दिन निकालने के लिए होता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्राहक बाधक है तो वह किसी न किसी प्रकार से बढ़ा जरूर पहुँचायेगा। यह आदरणीय गौतम दवे जी के जो अनुभव हमने आज इस Astro Podcast के माध्यम से यहाँ सुनें और जानें, वे वाकई में एक उम्दा जानकारी है। जिससे ज्योतिष शास्त्र के विद्यार्थियों को बहुत सहायता प्राप्त होगी। हम आदरणीय गौतम दवे जी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने अपना कीमती समय हमें दिया और हमें बहुत ही अच्छे से कई प्रकार की जानकारियाँ दी।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

NEXT LEVEL ASTROLOGYBy Next Level Astrology