हर जगह बाजार की अंधी नीतियां लागू करने के क्या नुकसान होते हैं, खाने का मामले में ये बात अब धीरे धीरे यूरोप को समझ में आ रही है. अब खाने में मिल रहे घोड़े के मीट पर हंगामा हो रहा है. यूरोप की गलतियां भारत जैसे विकासशील देशों के लिए सीख बन सकती हैं. लोगों की सेहत कुछ कंपनियों के मुनाफे से ज्यादा जरूरी है.