पेरिस ओलंपिक्स में अब तक 10 स्पोर्ट्स में इंडियन चुनौती समाप्त हो चुकी है. दसवें दिन यानि कल भारत के लिए क्या हाईलाइट्स रहे, कहां कहां इंडियन कंटिंजेंट ने लैग किया और किन खेलों में बाज़ी मारी? इसके अलावा आज कौन से इम्पोर्टेन्ट इवेंट्स हैं और 44 साल बाद मेंस हॉकी में क्या भारत इतिहास रच पाएगा, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी