Jhalawar hulchal

भालता थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 4 साल के बालक की मौत दर्जनों लोग घायल


Listen Later

झालावाड़। मध्य प्रदेश से जिले के भालता थाना क्षेत्र के कल्लाजी की बारी धर्मिक स्थल पर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से इसमे सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि 4 साल के बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शनिवार दोपहर में मध्य प्रदेश के भड़का गांव निवासी करीब एक दर्जन से अधिक लोग आसलपुर के नजदीक धार्मिक स्थल पर आ रहे थे। इसी बीच भालता थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडी लोढान के समीप हाइवे पर घाटी से उतरते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से अकलेरा सीएचसी लेकर आए यहां चिकित्सा कर्मियों ने शीघ्र ही सभी का उपचार शुरू कर दिया। इस दौरान घायल बालक मध्यप्रदेश के भड़का गांव निवासी ललित ( 4) की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दौरान अकलेरा सीएचसी से 14 जनों को झालावाड़ रैफर किया। वही भालता थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि एक 4 साल के बालक की मौत हुई है। और 10 घायल हुए हैं। जहां 5 को झालावाड़ रेफर किया।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Jhalawar hulchalBy बलबहादुर सिंह