In this episode, I am talking about the daily habit of reading the Bhagavad Gita. Step by step recipe to read Geetaji every day.
मित्रो इस तीसरे पुष्प में आज हम सीखेंगे की - "हमारी डेली लाइफ में हररोज भगवद गीता पढ़ने की आदत डालना क्यों जरुरी है? और ये डेली आदत हम हमारी लाइफ में स्टेप बाय स्टेप कैसे सेट कर सकते है उसकी पूरी विधि भी हम इस पुष्प में जानेंगे"
इस विषय के अंतर्गत हम इन बिन्दुओ पर बात करेंगे -
हमारे जीवन में आदतों का क्या महत्व है?
भगवद गीता हररोज पढ़ना क्यों जरुरी है?
भगवद गीता हररोज पढ़ने से क्या लाभ होते है?
भगवद गीता पढ़ने की शुरुआत कैसे करे - उसकी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी के बारेमे हम जानेंगे
भगवद गीता पढ़ने की आदत को जीवन भर कैसे कंटीन्यू करे? या इसे जीवन भर कैसे मेंटेन करे.
आगे चल कर उसको अपने जीवन में उतार ने की दिशामे आगे कैसे बढे?
तो चलिए मित्रो शुरू करते है हमारे पहले टॉपिक से
Music from Uppbeat (free for Creators!):
https://uppbeat.io/t/northwestern/a-new-beginning
License code: VRQ5R8IAK2SMTMGM