bhajan : ab tum kab simaroge ram
Listen to the bhajan by Shri VNS 'Bhola' by clicking here.
कब सिमरोगे राम
अब तुम कब सिमरोगे राम ।
जिवडा दो दिन को मेहमान ।
अब तुम कब सिमरोगे राम ।
चिंतामणि हरि नाम है ,
सफल करे सब काम ।
महामंत्र बोलो यही,
राम राम श्री राम ।
अब तुम कब सिमरोगे राम ।
राम नाम की लूट है ,
लूट सके तो लूट ।
अंत काल पछताओगे ,
जब प्राण जायेगे छूट ।
अब तुम कब सिमरोगे राम ।
दीपक ले के