bhajan: ram nam lau lagi Click here to listen to this bhajan by Shri Jagannath Prasad Ji राम नाम लौ लागी अब मोहे । राम नाम लौ लागी । मिट गये संशय भव भय भारी, भ्रांति भूल भी भागी । उदय हुआ शुभ भाग्य का भानु,भक्ति भवानी जागी । मिट गये संशय भव भय भारी, भ्रांति भूल भी भागी । पाप हरण श्रीराम चरण का, मन बन गया अनुरागी । राम नाम लौ लागी अब मोहे । राम नाम लौ लागी ।