बिहार चुनाव के मैदान से लाए हैं वो किस्से...जो कैमरे पर कभी नहीं दिखे. जब लालू यादव और नीतीश कुमार की राजनीति के बीच फंसे पत्रकार, और देखने को मिलीं ऐसी घटनाएं जिन पर यकीन करना मुश्किल है. रिपोर्टर्स ऑफ एयर के इस एपिसोड में सुनिए पत्रकारों की ज़ुबानी बिहार की सियासत के वो किस्से, जो आपने अब तक कहीं नहीं सुने होंगे. इस एपिसोड में आप जानेंगे कि वो शख्स कौन था जिसने बंदूक दिखाकर रिपोर्टर से वीडियो डिलीट कराया, और आखिर बिहार का सबसे बड़ा “जेल ब्रेक” क्या था. इतना ही नहीं, ये एपिसोड आपके लिए लेकर आए हैं पटना से आज तक के ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टर मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, सुजीत झा और रोहित सिंह.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल