साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथों को अच्छे से धोने से वायरस हमारे शरीर में प्रवेश नहीं करते. हाथों को ठीक से धोने के अलावा, हाथों की स्वच्छता और यह भी जानें कि हाथ धोना कब जरूरी है. किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद, लोगों से मिलने के बाद और संक्रमित सतहों को छूने के बाद हाथ धोना महत्वपूर्ण है और खासकर ऐसे समय के दौरान जब संक्रामक रोग कोविड-19 जैसी बीमारियां फैली हुई हैं.