भारत के वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं के लिए खास प्रावधान रखे हैं. उनके लिए बैंक खोलने के अलावा महिला सुरक्षा के लिए निर्भया नाम का एक फंड बनाया गया है. सरकार का दावा है कि भारत की महिलाओं को सुरक्षा की दरकार है. लेकिन सवाल यह उठता है कि सिर्फ कोष बना देने से काम चल जाएगा या फिर उनकी सुरक्षा और उनके हालात को बेहतर करने के लिए संजीदा कदम उठाने होंगे.