साइंसकारी के इस एपिसोड में आप जानेंगे चांद पर इंसान को भेजने के नासा के अगले मिशन के बारे में. इस मिशन का नाम अर्टेमिस मिशन है जिसे नासा 2024 में लांच करने की योजना बना रही है. जानिए इस मिशन के ज़रिए नासा चांद पर इंसान को भेजने की योजना क्यों बना रहा है. एपिसोड में आप जानेंगे कि चांद पर इंसान को भेजने की प्रक्रिया किस तरह की होती है. एपिसोड में आप अर्टेमिस प्रोग्राम के साथ साथ एसएलएस राकेट के बारे में भी जानेंगे. सुनिए एपिसोड में कि नासा के पुराने मून मिशंस कौन से थे. इसके अलावा जानिए क्या नासा के अर्टेमिस मिशंस में देरी हो रही है.