ज़िंदगी में आप कैसे हैं से कितना ज़्यादा ज़रूरी है आज भी ये जानना की आप किस धर्म के हैं..छोटे छोटे हादसे जो सुनें में ज़रूर हास्यास्पद लगते हैं मगर इन हादसों के पीछे के आशय को अगर आप समझें तो शायद ये सवाल ख़ुद से करें “आज़ादी क्या सचमुच हमें मिली है या ये भी कोई हादसा ही था ! “ …..कहानी अच्छी लगे तो लिख कर ज़रूर बताइएगा :)