
Sign up to save your podcasts
Or


Chapter SIX of See You At The Top
अध्याय-6 कार्य
एक बुद्धिमान आदमी ने अवलोकन किया कि शफल परिवार में कार्य पिता के रूप में और सत्यनिष्ठा माता के रूप में देखे जाते हैं। अगर आप अपने इस माता-पिता के साथ निभा सकते हैं तो आपको बाकी परिवार के साथ कोई अड़चन नहीं आयेगी।
Ø कार्य सभी काम-धन्धों की बुनियाद है, सारी सम्पन्नता का श्रोत है और बुद्धिमात्ता का जनक है।
Ø क्राय किसी युवा की प्रगति में उसके माता पिता की अपेक्षा चाहे वे कितने भी धनवान क्यों न हों कहीं अधिक सहायक हो सकता है।
Ø यह साधारण सी बचत के रूप में दिखता है और सह सौभाग्य की नींव रख देता है।
Ø यह वह लवण है जो जीवन को उसका स्वाद और गंध देता है परन्तु इससे पहले कि इसके महानतम आशीष व परिणाम प्राप्त हो इसे प्यार किया जाना चाहिए।
Ø जब इसे प्यार किया गया हो तो कार्य जीवन को मधुर, उद्देश्यपूर्ण एवं सार्थक बना देता है।
शिखर पर मिलेंगे।
Buy Book At- https://amzn.to/2W0F4gm
www.booksociety.in
Hindi Audiobooks
By Anoop KumarChapter SIX of See You At The Top
अध्याय-6 कार्य
एक बुद्धिमान आदमी ने अवलोकन किया कि शफल परिवार में कार्य पिता के रूप में और सत्यनिष्ठा माता के रूप में देखे जाते हैं। अगर आप अपने इस माता-पिता के साथ निभा सकते हैं तो आपको बाकी परिवार के साथ कोई अड़चन नहीं आयेगी।
Ø कार्य सभी काम-धन्धों की बुनियाद है, सारी सम्पन्नता का श्रोत है और बुद्धिमात्ता का जनक है।
Ø क्राय किसी युवा की प्रगति में उसके माता पिता की अपेक्षा चाहे वे कितने भी धनवान क्यों न हों कहीं अधिक सहायक हो सकता है।
Ø यह साधारण सी बचत के रूप में दिखता है और सह सौभाग्य की नींव रख देता है।
Ø यह वह लवण है जो जीवन को उसका स्वाद और गंध देता है परन्तु इससे पहले कि इसके महानतम आशीष व परिणाम प्राप्त हो इसे प्यार किया जाना चाहिए।
Ø जब इसे प्यार किया गया हो तो कार्य जीवन को मधुर, उद्देश्यपूर्ण एवं सार्थक बना देता है।
शिखर पर मिलेंगे।
Buy Book At- https://amzn.to/2W0F4gm
www.booksociety.in
Hindi Audiobooks