
Sign up to save your podcasts
Or


मैच फिक्सिंग क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा ट्रैप है जिसमें फंसकर कई बड़े Cricketers का करियर बर्बाद हो गया है. उसी में एक नाम है मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का. अज़हरुद्दीन, भारतीय क्रिकेट टीम के Former Captain. वो आदमी जिसने आते ही टेस्ट क्रिकेट में झंडे गाड़ दिए थे. उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में एक के बाद एक शतक ठोक दिए. सनसनी मच गई थी. बात 1985 की है. पांच साल बाद 1990 में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई. तीन वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करने वाले और एक दौर में टीम को 90 जीत दिलाने वाले, वह सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान कहलाते थे. लेकिन ये सब तबतक था जब तक उनका नाम मैच-फिक्सिंग मामलों में नहीं आया था.
By Cricket Controversies by Asiavilleमैच फिक्सिंग क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा ट्रैप है जिसमें फंसकर कई बड़े Cricketers का करियर बर्बाद हो गया है. उसी में एक नाम है मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का. अज़हरुद्दीन, भारतीय क्रिकेट टीम के Former Captain. वो आदमी जिसने आते ही टेस्ट क्रिकेट में झंडे गाड़ दिए थे. उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में एक के बाद एक शतक ठोक दिए. सनसनी मच गई थी. बात 1985 की है. पांच साल बाद 1990 में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई. तीन वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करने वाले और एक दौर में टीम को 90 जीत दिलाने वाले, वह सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान कहलाते थे. लेकिन ये सब तबतक था जब तक उनका नाम मैच-फिक्सिंग मामलों में नहीं आया था.