लॉक डाउन (Lockdown/ Quarantine) तो ठीक है. चला लीजिये छह महीने. लेकिन गरीब और मध्यम वर्गीय तबके का क्या होगा? उनको खाना-दाना कौन देगा? उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतें कैसे पूरी होंगी? वीडियो देखिये और समझिये वो, जो कोई नहीं बोल रहा, हल जिसे कोई नहीं सुझा रहा.
कोरोना ज़्यादा खतरनाक है या गरीबी।