*आशना हिंदी पॉडकास्ट*
का पन्द्रहवां एपिसोड ज़रूर सुने...इस एपिसोड में हमने पुणे के हिंदी साहित्यिक प्रो. डॉ. महेन्द्र ठाकूरदास जी से ख़ास बातचीत की है !
.....
डॉ. ठाकूरदास जी ने बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में अपने विचार प्रकट किये है।
अवश्य सुनिए ...'हिंदी से जुड़िए और सुनिए अपनी हिंदी अपने लोगों के साथ,
आशना हिंदी पॉडकास्ट!' .... ..... ... .... ... .... ... ... दोस्तों डॉ. महेन्द्र ठाकूरदास जी ने पैतीस वर्षों तक अध्यापन कार्य किया। पश्चात वे निरंतर लेखन करते रहे है। केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिती खान मंत्रालय नई दिल्ली के वे सदस्य भी रहे चुके है और उसी तरह बीड तथा पुणे आकाशवाणी पर विविध विषयों पर उनके कुल १६ व्याख्यान प्रसारित हो चुके है, जैसे- मेघदूत, गज़ल की परंपरा, ऊर्दू के शायर, हमारे उत्सव, राष्ट्रभाषा और राजभाषा हिंदी आदि विषयों पर उन्होंने व्याख्यान दिया है। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐