एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान था. उस वीडियो को देखकर कोई भी यकीन नहीं करेगा कि वो एक फेक वीडियो है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कई लोग चिंता में डूब गए. सबको फिक्र है कि उनके साथ भी कोई ऐसा ना कर दे. सुनिए कि ये Deepfake बला क्या है? साथ ही सुनिए Belkin के Universal Charger और Boult Max नेकबैंड ईयरफोन्स का पर्सनल Review. स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारत में अपना फोन लॉन्च करने वाला है तो फीचर्स भी जानिए और आखिर में एक Absurd News. सबका मालिक टेक का ये एपिसोड इंजॉय कीजिए आश्री, अमन, नंदिनी और मानस के साथ.