🙏जय श्रीकृष्ण🙏
आत्मीय गीतानुरागी जन!
नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह ५१२३ वि सं २०७८
समय के आयाम में एक साथ स्वनिवासों पर ही आयोजित करना है।
सपरिवार समयानुसार सम्मिलित होने की कृपा करें।
दिनांक :-१३/४/२०२१
स्थान:- स्वयं का निवास
समय :- प्रात:: सायं ५:३० से ७ :१५ प्रात:
अनुरोध :-
1) प्रात: 9 के पश्चात *नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह*नामक इस समूह में आप अायोजन के फोटो (एक) विडियो(एक) भेज सकते हैं।
२) नवसंवत्सर की शुभकामनाओं का आडियो रिकॉर्ड कर भी *नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह* समूह में भेज सकते हैं अन्य संदेश प्रतिबंधित रहेंगे।
३) संदेश में नाम और नगर का नाम अवश्य लिखें/ सुनाएं। चयनित फोटो विश्वगीता प्रतिष्ठानम् के इंटरनेट चैनलों/ शोषल मीडिया पर प्रसारित होंगे।
४) समूह में नीचे लिंक स्पर्श कर जुड़ सकते है
https://chat.whatsapp.com/EvEMvvRso4j45VrYbJyEVs
भवदीय 🙏
प्रचार प्रमुख
विश्वगीताप्रतिष्ठानम् उज्जयिनी
संस्था के
यूट्यूब https://www.youtube.com/playlist?list=PL9l0AbgtsQ9IKXQZnuwxtkKA0d86t-UHj
और फेसबुक *विश्व गीता प्रतिष्ठानम्*
https://anchor.fm/dharm-vani-geeta
से जुड़ कर प्रचार-प्रसार करें🙏 🙏🕉️🙏
प्रस्तावित रूपरेखा (सुविधानुसार परिवर्तन स्वयं कर सकते हैं परंतु अग्नि होत्र और सूर्य अर्घ्य का समय यथावत रखने का प्रयास हो)
संध्या-वंदन :- प्रातः5:20 से आरंभ (पवित्रीकरण से प्राणायाम ध्यान तक ) *अग्निहोत्र* : 5:55 से तैयारी (6:10 से आहूतियां आदि 6:20 तक)
6:22 से
*भगवान भुवनभास्कर सूर्यनारायण का जलाभिषेक ( अर्घ्य अर्पित करेंगे)*
तत्पश्चात गायत्री जाप (१० मि) सहित
संध्या वंदन क्रम पूर्ण करेंगे।
*धर्म ध्वजा पूजन आरोहण*
*कुटुम्ब गीता स्वाध्याय *
*नवसंवत्सरसंदेश/परिवार के साथ प्रसंग अनुसार चर्चा*
*चतुर्थ अध्याय का पाठ और समयानुसार स्वाध्याय*
*वैदिक राष्ट्रगान*
कल्याण मंत्र
नीम गुड़ आदि प्रसाद