साइंसकारी के इस एपिसोड में सुनिए चाँद की मिट्टी पर पौधे उगाने के अमेरिकी एक्सपेरिमेंट के बारे में. जानिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूस और अमेरिका के बीच शुरू हुई अंतरिक्ष में अपनी छाप छोड़ने की होड़ में कौन आगे निकला. इसके अलावा आयुष से सुनिए अमेरिका के अपोलो मिशन के बारे में. इस एपिसोड में आप सुनेंगे चाँद की मिट्टी पर कौन से पौधे को उगाने का प्रयास किया गया और पौधा उगाने के बाद का नतीजा क्या रहा. साथ ही जानिए नासा का आखरी अपोलो मिशन कब हुआ और उसके बाद से अब तक नासा ने चाँद पर किसी भी इंसान को क्यों नहीं भेजा. और जानिए नासा अगले कौन से मिशन के ज़रिए चाँद पर इंसान को भेजने की तैयारी कर रहा है.