भारत के दो वरिष्ठ मंत्री एक साथ जर्मनी में. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद राजधानी बर्लिन में तो वित्त मंत्री पी चिदंबरम वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट में. दोनों का मकसद भारत में जर्मन निवेश को बढ़ावा देना है. जर्मनी भारत को अहम मानता है लेकिन दोनों के सामने कई मुश्किलें भी बरकरार हैं.