Shree Tara School Of Well Being

Episode 89 | Why did we start this channel? | Shreetara


Listen Later

इस चैनल को शुरु करने का मेरा कारण EMOTIONAL LITERECY को वायरल करना है| अपनी उम्र के 45 साल मैंने MATHEMATICS पढ़ने और पढ़ाने में बिताए हैं |
आज मेरी उम्र 68 साल की है | तीस साल की उम्र में मेरे पास वो सब था, जो अस्सी के दशक में एक लड़की का सपना होता है | साउथ दिल्ली की प्राइम लोकेशन में घर, गजेटेड ऑफीसर पति, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर की बढ़िया जॉब, अच्छी सेहत और एक प्यारी सी बेटी |
पर पता नहीं क्या मिसिंग था? एक अधूरेपन का अहसास...अनमना मन जैसे कुछ खोज रहा था। अथक प्रयास और खोज से जो मुझे मिला उसे पाकर ही मुझे समझ में आया कि जीवन और मन के विषय में मेरी UNCLEARITY ही मेरे खालीपन, अधूरेपन और उदासी का कारण थी।
मुझे समझ में आया की मैं तो अपने ही मन और जीवन की ए-बी-सी भी नहीं जानती। यानि 50 साल की उम्र तक मैं भी EMOTIONAL ILLITERATE ही थी | मैं अपने जीवन के रोज़मर्रा के मुद्दे को ही डील नही कर पाती थी और ये अनसुलझे मुद्दे मेरे मन को हर वक्त बेचैन रखते थे।
और मन के आराम की स्थिति तभी संभव है जब आपके मन में कोई भी अनसुलझा मुद्दा ना हो... यानि आप अपने हर मुद्दे को सुलझा सकें। और ये तभी हो सकता है जब आप भावनात्मक रूप से शिक्षित हों यानि EMOTIONALLY LITERATE हों... और हम इस चैनल पर यही कर रह हैं |
Stay tuned for our next podcast!

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shree Tara School Of Well BeingBy Shree Tara School Of Well Being