भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर Apple BKC मुंबई में ओपन हुआ. Apple Inc के CEO टिम कुक ने इसका उद्घाटन किया. तो इंडिया के लिए एप्पल के पहले रिटेल स्टोर के क्या मायने हैं, क्या इस स्टोर के खुलने से देश में एप्पल प्रोडक्ट्स सस्ते मिलने लगेंगे और किस तरह के फ़ायदे होंगे, इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी के दौरान वहां क्या देखने को मिला? अमेज़न इको डॉट, HP पवेलियन X 360, Sennheiser IE 200 डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस और आपके फोन की बैटरी को देखकर Uber कैसे पैसे चार्ज करता है, सुनिए इन सब पर बातचीत, 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस, अमन और आश्री के साथ.