The Small Voice

गौ मांस और क़ानून: थाली मेरी, कटोरा मेरा, खाना जो सरकार तय करे


Listen Later

महाराष्ट्र में गौ मांस बेचना या रखना अब गैर क़ानूनी करार कर दिया गया है। जीवन के किन-किन दायरों को हम क़ानून के हवाले करना चाहते हैं? आखिर हम क्या खातें हैं और क्या पहनते है और वो भी अपने घर में इससे देश और राष्ट्र का क्या लेना देना? क़ानून केवल उन चीज़ों तक ही सीमित हो जहाँ स्वार्थ टकरायें या न्यूनतम व्यवस्था की आवयश्कता हो। जब हम जीवन को अपने ढंग से जी सकें और स्वायत्तता हो अपने जीवन सवारने की तब हम वाकई स्वंतत्र होंगे – चाहे गौ मांस खा कर या नित्य गौ ग्रास अर्पण कर।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

The Small VoiceBy The Small Voice