मेरी घरेलू हिंसा के विरुद्ध इस छोटी सी मुहिम में आपके सहयोग और आपकी हिम्मत के लिए मेरी ओर से तहे दिल से आभार ! मेरी मुहिम का साथ देने का ये मतलब कत्तई नहीं है कि आप घरेलू हिंसा पीड़ित हैं दोस्तों !. इसका सीधा सा मतलब ये है की आप पीड़ितों के प्रति और पुरुषप्रधान समाज में फैली इस गन्दगी के ख़िलाफ़ हैं और आप पीड़ितों को जागरूक करना चाहते हैं कि "प्रेम में पीड़ा का स्थान नहीं होता है ..."
याद है ना Darlings Movie में हमज़ा का बोला गया Dialogue " प्यार नहीं करता तो मारता क्यों, तुम प्यार नहीं करती तो सहन क्यों करती ? "
ये वही धोख़ा है जो अत्याचारी पीड़िता को प्यार करने के नाम पर देता है, या कह लें ये वही झांसा है और पीड़िता भी बेचारी इसको (चुपचाप सहने को) अपना धर्म समझ कर हर अत्याचार को बर्दाश्त करती है बिलकुल ख़ामोशी से .... #alwaysvikas