घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता

घरेलू हिंसा में अत्याचारी को परमात्मा का दर्जा क्यों ? by #alwaysvikas


Listen Later

है न ये बड़े हैरत की बात है कि जो संस्कार एक पीड़िता को घरेलू हिंसा के लिए एक बड़ा ही आदर्श शिकार (Soft Target) बनाते हैं, वो पीड़िता को उसके जन्म का परिवार ही देता है।  या, यूँ कह लीजिये कि पीड़िता की नियति को अधिकांशतः उसके माता पिता ही तय कर देते हैं उसे ये सिखा कर कि कुछ ऊंच-नीच हो तो संभाल लेना, दामाद जी को पलटकर ज़वाब  देने की ज़रूरत  नहीं है, मायके भागकर मत आना चाहे जो भी हो जाए, वही तुम्हारा घर है और चिर परिचित भारतीय संस्कार कि बेटी डोली में बैठ मायके से विदा होती है, और ससुराल से सिर्फ़ उसकी अर्थी ही निकालनी चाहिए। Plus , माएँ  अपनी बेटियों को भलीभांति ये सीखा देतीं हैं कि वहां की Tension यहाँ  मत बताना, तेरे पापा जी को Tension हो जाएगा। पति ही अब तेरा परमेश्वर है वगैरह, वगैरह  ... 
अब पीड़ित करे भी तो क्या करे ... शायद, अत्याचारी की हर गाली, हर थप्पड़ में उसके अपने प्रति प्यार की गहराई को महसूस करे  .... 
#alwaysvikas
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकताBy #alwaysvikas