घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता

घरेलू हिंसा में बेहतरीन अदाकारी का मोल ? by #alwaysvikas


Listen Later

आपका पुनः शुक्रिया दोस्तों मेरे अभियान का हिस्सा बने रहने के लिए और इस काफ़ी उपेक्षित से विषय पर अपना ध्यान व कीमती वक़्त देने के लिए। 


क्या आपने कभी सोचा है कि एक घरेलू हिंसा पीड़ित/पीड़िता के लिए हर वक़्त मुँह सिलकर जीना और दुनिया के सामने अपनी व अपने परिवार की "आदर्श छवि" पेश करना कितना कठिन काम है जिसमें पीड़ित परिवार का अमूमन हर सदस्य, हर पल ये साबित करने में लगा रहता है कि "सब कुछ ठीक ही है, सब कुछ बढ़िया चल रहा है ..."अगर आप एक अदाकार / Actor  की चुनौती को समझ सकते हैं कि कैसे वो एक ही "संवाद अदायगी / Dialogue Delivery" पर कितनी ज़्यादा मेहनत करता है, या, एक निर्देशक / Director  कुछ क्षणों / Seconds के Scene के लिए कितना ज़्यादा प्रयास करता है तो आप निश्चित रूप से एक घरेलू हिंसा पीड़ित/ पीड़िता की अनवरत व शानदार अदाकारी को समझ पाएंगे जो उसे लगभग हर वक़्त हर किसी के सामने करनी पड़ती है ... 


एक अदाकार / Actor को तो अपनी मेहनत के लिए मेहनताना और प्रसिद्धि मिल जाती है पर एक घरेलू हिंसा पीड़ित/ पीड़िता को क्या मिलता है ?

अत्याचारी / Abuser से प्यार ? 

समाज में एक बेहतर स्थान ?

या, फ़िर परिवार की इज़्ज़त बचाने और अपने जीवन की कड़वी सच्चाई को छुपाने के लिए स्वर्ग का द्वार ?


मुझे आपके Comments  का इंतज़ार रहेगा साथियों ... #alwaysvikas  

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकताBy #alwaysvikas