घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता

घरेलू हिंसा में ही "COMFORT ZONE" कैसे ? by #alwaysvikas


Listen Later

क्या कभी आपने सोचा है साथियों कि एक घरेलू हिंसा पीड़ित परिवार में, जो बातें या जो हरकतें आपको  "As an Outsider / बाहरी" बहुत ही असामान्य व ग़लत लगतीं होंगी, उन्हीं बातों या हरकतों से पीड़ित या पीड़िता को रत्ती भर का भी फ़र्क़ नहीं पड़ता है ... 

जिन बातों या हरकतों का आप खुलकर विरोध करने पर आमादा हो जायेंगे, उन बातों को पीड़ित या पीड़िता हंसकर उड़ा देते हैं या नज़रअंदाज़ कर देते हैं, और आप एक गहन सोच में डूब जातें हैं कि ऐसी कौनसी जादू की छड़ी है Abuser / अत्याचारी के पास कि लोग उसकी असामान्य / ग़लत / ABNORMAL बातों या हरकतों को भी बिल्कुल  सामान्य / सही / NORMAL  मान लिया करते हैं ?

क्या ये ABNORMAL ही पीड़ित या पीड़िता के लिए NEW NORMAL है ?

सोचकर देखिये व मेरे साथ अपने अनुभव SHARE कीजिये ताकि मैं परिस्थितियों का बेहतर विश्लेषण कर सकूं और आपके और मेरा प्रयास पीड़ितों के लिए ज़्यादा उपयोगी साबित हो सके ... #alwaysvikas  

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकताBy #alwaysvikas