घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता

घरेलू हिंसा में प्यार को सोचकर ही बचाना by #alwaysvikas


Listen Later

हम में से हर किसी को अपने जीवनसाथी (हमसफ़र) के साथ उसके द्वारा किये जा रहे असामान्य, अपमानजनक व्यवहार या अन्याय को सहन करने की एक उचित हद (Limits) ज़रूर तय करनी चाहिए। किसी भी "Healthy Relationship" में ये बहुत ज़रूरी होता है क्यूंकि जहाँ "Healthy Boundaries" नहीं होतीं हैं, वहां कई बार Abuser / अत्याचारी सारी हदें लांघ सकता है ... 

हैरत की बात है कि  "Abused या पीड़िता" दुनियाभर के बाकी संबंधों व रिश्तों में तो हदें या सीमाएं तो ज़रूर तय कर देती है, पर जहाँ बात Abuser / अत्याचारी पर आती है तो अपनी ख़ुद  की सहनशक्ति की हदों / Limits  को न जाने अनंत / infinity तक कैसे ले जाती है ? क्या ये सोचने वाली बात नहीं है दोस्तों ! 

क्या एक वैवाहिक संबंध किसी एक पार्टनर को केवल हद में रहने की और दूसरे को किसी भी हद के पार जाने की छूट दे देता है ? सोचकर देखिये !  

#alwaysvikas 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकताBy #alwaysvikas