
Sign up to save your podcasts
Or
क्या आपको नहीं लगता साथियों कि घरेलू हिंसा पीड़ित के द्वारा जिन तरीक़ों का इस्तेमाल किया जाता है ख़ुद की / अपने अत्याचारी हमसफ़र की / परिवार की / गलत फ़ैसलों की इज़्ज़त व गरिमा बनाये रखने हेतु, वो सारे दरअसल बाद में, उसपर ही भारी पड़ सकते हैं ? ऐसे समय में जब उसके झूठ को ही दुनिया, हार कर सच मान चुकी है ... तो उसके असली सच को बाद में असल में कौन सच मानेगा ? उसे झूठ ही तो मानेगा न क्यूंकि पीड़ित आजीवन झूठ ही तो बोलता रहा है। और इसके इस झूठ बोलने की आदत ने अत्याचारी की हिम्मत वा आत्मविश्वास को, न मालूम किस हद तक बढ़ा दिया होगा कि कल वो डरेगा ही नहीं "कुछ भी" करने से ... क्यूंकि मारने वाले से बचानेवाला बड़ा होता है ... है ना ?
वो जानता है कि उसे बचा लिया जाएगा !
पर हाँ ! अगर पीड़ित को ऐसा कर के ही अत्याचारी से सच्चा और गहरा प्यार वा सुरक्षा मिलती है, तो पीड़ित को यही करते जाना चाहिए क्यूंकि एक पीड़ित की असल ज़िन्दगी और अत्याचारी के साथ गहरे सम्बन्ध के बारे में न आप जानते हैं और न ही मैं ... #alwaysvikas
क्या आपको नहीं लगता साथियों कि घरेलू हिंसा पीड़ित के द्वारा जिन तरीक़ों का इस्तेमाल किया जाता है ख़ुद की / अपने अत्याचारी हमसफ़र की / परिवार की / गलत फ़ैसलों की इज़्ज़त व गरिमा बनाये रखने हेतु, वो सारे दरअसल बाद में, उसपर ही भारी पड़ सकते हैं ? ऐसे समय में जब उसके झूठ को ही दुनिया, हार कर सच मान चुकी है ... तो उसके असली सच को बाद में असल में कौन सच मानेगा ? उसे झूठ ही तो मानेगा न क्यूंकि पीड़ित आजीवन झूठ ही तो बोलता रहा है। और इसके इस झूठ बोलने की आदत ने अत्याचारी की हिम्मत वा आत्मविश्वास को, न मालूम किस हद तक बढ़ा दिया होगा कि कल वो डरेगा ही नहीं "कुछ भी" करने से ... क्यूंकि मारने वाले से बचानेवाला बड़ा होता है ... है ना ?
वो जानता है कि उसे बचा लिया जाएगा !
पर हाँ ! अगर पीड़ित को ऐसा कर के ही अत्याचारी से सच्चा और गहरा प्यार वा सुरक्षा मिलती है, तो पीड़ित को यही करते जाना चाहिए क्यूंकि एक पीड़ित की असल ज़िन्दगी और अत्याचारी के साथ गहरे सम्बन्ध के बारे में न आप जानते हैं और न ही मैं ... #alwaysvikas