घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता

घरेलू हिंसा में ये सवाल पूछकर तो देखिये by #alwaysvikas


Listen Later

मेरी "घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता" फैलाने की मुहिम से लगातार जुड़े रहने के लिए आपका हृदयतल से आभार दोस्तों !


घरेलू हिंसा पीड़ित परिवार में एक  "Abuser  या अत्याचारी" बड़ा ही शातिर खिलाड़ी होता है जो बड़ी ही चतुराई से एक Abused  को रह रहकर ये महसूस करता रहता है कि "उसका / Abuser" और  "Abused / पीड़िता" का प्यार अमर है, एक आदर्श प्रेमकथा है ... एक ऐसी "ख़ूबसूरत  LOVE STORY" जिसकी लोग सिर्फ़  कल्पना ही कर सकते हैं, या फ़िर  लोग उनके प्यार से जलते हैं ...


"पीड़ित / Abused" जो असल में  "अत्याचारी / Abuser" के साथ अनजाने में एक "LOVE BONDING"   नहीं "TRAUMA BONDING" में है, उसके हर झूठ, हर मक्कारी। हर MANIPULATION पर आँख मूँद कर यक़ीन करता रहता है, जो कि असल में ABUSER से प्यार नहीं बल्कि इस विचार से प्यार करने के कारण होता है कि  उसे  ABUSER से और ABUSER को उससे बेपनाह मोहब्बत है।  


अब आप ख़ुद ही सोचकर देखिये या स्वयं से पूछकर देखिये कि यदि ऐसा ही है तो आख़िर हिंसा होती ही क्यों है ????  #alwaysvikas      

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकताBy #alwaysvikas