अपना साथ बनाये रखने के लिए आपका तहे दिल से आभार दोस्तों ! घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता को आगे बढ़ाते हुए आज अपना पांचवा Episode लेकर हाज़िर हूँ आपके समक्ष ! इसमें हम चर्चा करेंगे कि जिन परिस्थितियों में किसी "बाहरी Neutral / तटस्थ / निष्पक्ष" मूकदर्शक को हिंसा या अपमान दिखाई देता है, ठीक उन्हीं परिस्थितियों में पीड़ित या पीड़िता को प्यार का एहसास कैसे हो जाता है ? ये बड़े ही अचरज की बात है जिसमें सारे तर्क Fail होते दिखाई पड़ते हैं ...
ये एक प्रकार का "Mental Disorder" है जो अक्सर पीड़ितों में पाया जाता है, और जिसका पता पीड़ित या पीड़िता को खुद भी नहीं होता है वा उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य अत्याचारी की काली करतूतों को दुनिया की नज़रों से छुपाना और अत्याचारी को दुनिया के न्याय / Judgement से बचाना ही रह जाता है ... पीड़ित या पीड़िता का खुद का कोई वजूद या पहचान ही नहीं रह जाती है ... #alwaysvikas