Powerful Morning Affirmations for Inner Strength & Positive Energy, Subconscious mind की पावर को कुछ पॉज़िटिव शब्दो (जिसे Affirmations भी कहा जाता है) के हर दिन सही इस्तेमाल से बढ़ाया जा सकता हैं, माइंड की ऐसी शक्ति को जिसके बारे आज का विज्ञान भी अज्ञान है, क्यूंकी विज्ञान ओर वेज्ञानिक जितना इस माइंड को समझते है उससे हजारो गुना ज्यादा वो इस माइंड की शक्तियों में उलझे हुए है ओर आज हमारा मेडिकल विज्ञान हमारे इस माइंड की पावर का 2% भी मुश्किल से समझ पाया है ओर 2% समझने का दावा भी एक अनुमान है क्यूंकी इस माइंड का 100% क्या हो सकता है वो भी एक कल्पना ही है, ओर आज ऐसी ही कुछ अनसुलझी सी बातों को समझाने का एक छोटा सा प्रयास है मेरा ये विडियो, ओर इन बातों को जानते हुए आप एक ऐसी माइंड पावर टेचनिक सीखेंगे जिसके निरंतर प्रयास से आपके जीवन मे एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन भी आ सकता है।
Affirmations are proven method self-improvement because of their ability to rewire our brains. Much like exercise, they raise the level of feel-good hormones and push our brains to form new clusters of “positive thought” subconscious mind power techniques which can in your life in many ways it give you positivity in to achiever your goals, whether they are preparing for IAS, IPS UPSC, college students or school students, this video will inspire you, motivate you, to explore your unlimited potentials and abilities to do something very big.
#Affirmations #MorningAffirmations #GVGMotivation #PowerofSubconsciousMind