Open Mic Poetry

Har Ghar Tiranga। मिट्टी मेरे वतन सी पाना इतना आसान कहाँ। 15 August


Listen Later

#15august #azadikaamritmahotsav #azadi #deshbhakti #independenceday #india #15august #mitti
मिट्टी मेरे वतन सी पाना इतना आसान कहां 
 इस चमन की हवा में सांस ले पाना इतना आसान कहां
हो सकता है आसाँ इक बार को माना
पृथ्वी से सूर्य तक जाना और लौटकर आना
मगर
 इस शौर्य धरा को जन्भूमी कह पाना
 इतना आसान का कहां 
हो सकता है आसाँ इक बार को माना
 मां का बेटा, मां का लाडला, मां का लाल सुन पाना
 मगर 
 माँ भारती का बेटा, भारत मां का लाडला,
 भारत मां का लाल सुन पाना,
 इतना आसान कहाँ 
हो सकता है आसाँ एक बार को माना 
अपनों के नाम, उनके एहसान का बदला चुका पाना
मगर 
सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, महत्मा गाँधी,सगरमल गोपा को अपना बता पाना 
इतना आसान कहां। 
हो सकता है आसाँ एक बार को माना 
मरकरी और प्लूटो का एक जगह पर आना
मगर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 
एक देश हो जाना इतना आसान कहां। 
मिल जाएगी ये मिट्टी 
जिस किसी भी दिन जिस किसी भी मिट्टी में
घुल जाएगी मेरे उपवन की सुगंध
 उस हवा में उस जमीं  में
 करेंगे याद वो सदियों तक
 ये अजूबा, ये करिश्मा
मिटा ना सकेगा वहाँ से कोई 
मेर कदमों, मेरे कर्मों के निशांं
करेंगे बात कि आया था
 मां भारती का लाल  वहाँ 
 नहीं रहेगा जमी का वो हिस्सा
 फिर किसी और के नाम 
लहराएगा तिरंगा हर दिल में वहाँ 
और बनेगा वहाँ
 इक नया भारत, इक नया हिंदुस्तान। 
✍🙏
कवि राजेश गौड़
#15augustspecialsong #15augustwhatsappstatus #15augustshayari
#independencedayshayari
#maabharati #maabharti #patriotism #patrioticsong
#harghartiranga #meradesh
my inspiration
Soldier by Rupert Brook
है नमन उनको by @Kumar Vishwas
@Manoj Muntashir
@Kesardev Marwardi Official you can watch him on @SET India
Voice Over inspiration @Pankaj Jeena @Ektainlove @Rj Kartik
Anil Chugh sir from @Blossom Digital
 
Thanks for your support
@Sobhasaria Group of Institutions
@Studio Poetry and Motivation
My Students
@Mohit Digital Studio Sikar
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Open Mic PoetryBy Open Mic Poetry