"मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब से चीन ने जीरो कोविड पालिसी में ढील दी है तबसे यहां मामलों ने रफ़्तार पकड़ ली है. यहां हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं। दवाएं नहीं हैं, जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है की लोगो की मौते चलते चलते, ऑफिस में काम करते करते, बाजार में सब्जियां खरीदते खरीदते होती जा रही है. बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices