गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग शुरू, देखिए मेगा कवरेज #GujaratAssemblyPolls #BjP , #Congress और #AapGujarat के बीच सीधा मुक़ाबला. #NarendraModi #ArvindKejriwal #RahulGandhi बहु प्रचारित, बहु प्रतीक्षित गुजरात चुनाव का पहला चरण गुरुवार को है। इसके तहत 89 सीटों पर मतदान होना है। ये वो क्षेत्र है जहां पिछली बार पाटीदार आंदोलन का सर्वाधिक असर था। यानी सौराष्ट्र- कच्छ और दक्षिण गुजरात। दक्षिण गुजरात यानी नर्मदा पार का पूरा इलाक़ा। नर्मदा से मुंबई के कोने तक। यहाँ 35 सीटें हैं। सूरत, तापी, वलसाड, नवसारी, भरूच और नर्मदा ज़िला। सौराष्ट्र कच्छ में कुल 54 सीटें हैं। सौराष्ट्र में 48 और कच्छ में छह। राजकोट, द्वारका, सोमनाथ, पोरबंदर और भावनगर की तमाम प्रतिष्ठित सीटें इसी इलाक़े में आती हैं। बहरहाल, अब सारा दारोमदार वोटिंग पर है। अगर लोग ग़ुस्से में निकलते हैं तो समझिए सत्ता के खिलाफ कुछ हद तक वोटिंग होने की संभावना है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices