cricketview1

India's Test performance in England: History and Challenges


Listen Later

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।

ओली पोप (106 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह 3 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बेन डकेट (62 रन) को बोल्ड और जैक क्रॉली (4 रन) और जो रूट (28 रन) को करुण नायर के हाथों कैच कराया।

रविवार सुबह इंग्लैंड ने 209/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ओली पोप ने 100 और हैरी ब्रूक ने शून्य से खेला शुरू किया। भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

cricketview1By SISODIA