सुन के तो ये अजीब लगता है कि जो बॉडी के पास आ रहा चिपका जा रहा. चम्मच, प्लेट, सिक्के जैसी धातु की बनी हर एक चीज़ चिपकी जा रही. है तो ये काम चुम्बक का पर इंसान की बॉडी में ऐसा होना दिमाग को घनचक्कर कर देने वाला है. इसे सुलझा रहे हैं आयुष साइंसकारी के इस एपिसोड में और आपको पता चल जाएगा अरविन्द सोनार के क्यों हो रहा है ये जादुई कारनामा।