दोस्तों जब हम किसी काम को करने के लिए एक योजना बनाते हैं, एक कार्य सूची बनाते हैं तो उस काम को पूर्ण होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। और यहां जो लेखक ने बताया है जादुई कार्यसूची बनाने के लिए, यानी जो काम आप करना चाह रहे हैं उसे लिख ले और इस तरह देखें कि जैसे वह कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और इसके लिए ईश्वर को यूनिवर्स को धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद दें।