जाति के बारे में बहुत कुछ इस समाज में फैलाया गया है कहां जा रहा है कोई अपने आप को दलित समझ के हीन भावना से ग्रसित है कोई अपने आपको ब्राह्मण समाज के फूल जा रहा है। इसमें आपको बताने की बात है की जाति का मतलब ही काल्पनिक है व्यवहारिक है इसमें कोई सत्यता नहीं है इसलिए आप अपने आप को जो चाहे वह समझ सकते हैं क्षत्रिय समझ सकते हैं वैसे समझ सकते हैं शूद्र समझ सकते हैं जो चाहे वह समझ सकते हैं । लेकिन ब्राह्मण नहीं समझ सकते क्योंकि ब्राम्हणत्व कर्म ज्ञान जाति धर्म वर्ण इन सबसे ऊंचा और अलग जाति गुणधर्म से परे इस पॉडकास्ट में आपको यह पता चल जाएगा कि वास्तव में जाति क्या है और ब्राम्हण तो क्या है आशा है आपको अच्छा लगेगा इसे शेयर करें और सब्सक्राइब करिए धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद।